¡Sorpréndeme!

धमकीबाज खादिम सलमान... अजमेर पुलिस मेहरबान ! | Ajmer Khadim Controversy Case | India Chahta Hai

2022-07-06 285 Dailymotion

राजस्थान (Rajasthan) की अजमेर पुलिस (Ajmer Police) ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में कल रात अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti) को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने दी. एएसपी ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है. पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि वीडियो में देखकर लग रहा है कि खादिम ने नशा किया था. देखिए abp news के खास शो India Chahta Hai में.